जागरण संवाददाता, कानपुर। स्वरूप नगर के पॉश इलाके में स्थित सात दशक पुराने मकान में सोमवार दोपहर फास्ट फूड की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर बगल की चार दुकान और ऊपर स्थित सजावटी सामान के गोदाम में आग लग गई। हादसे में तीसरी मंजिल पर रह रहा परिवार भी फंस गया। इलाकाई लोगों की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अलग-अलग फायर स्टेशन की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। सीढ़ी लगाकर आग में फंसे लोगों को निकाला गया।
कानपुर विद्या मंदिर के सामने ममता सक्सेना का सात दशक पुराना मकान है। मकान के भूतल पर करीब 15 दुकाने हैं। नीचे फास्ट फूड की दुकान यशराज गौतम ने किराए पर ली है। त्योहार के चलते सोमवार को दुकान बंद थी। तभी दुकान से आग की लपटे और धुआं उठता देखकर इलाकाई लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी तो उन्होंने यशराज को आग लगने की जानकारी दी। जब तक कर्मचारी पहुंच आग बढ़ती चली गई और उसने पहली मंजिल पर स्थित शादी विवाह में सजावटी उत्पाद के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, लाटूश रोड से कैलाश चंद्र समेत चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार एडीसीपी आरती सिंह भी मौके पर पहुंची। हादसे के दौरान तीसरी मंजिल पर रह रही सुनीता देवी का परिवार भी फंस गया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने सुनीता देवी उनके पति शरद लाठ, बहू आस्था को सीढी के सहारे नीचे उतारा। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका।