Shahjahanpur News: रॉकेट गिरने से ट्रांसफार्मर में लगी आग, कार भी जली


संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर

Updated Tue, 14 Nov 2023 12:05 AM IST

Transformer caught fire due to falling rocket, car also burnt

कच्चा कटरा के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग से उठती लपटें। स्रोत-जागरुक पाठक

शाहजहांपुर। मोहल्ला कच्चा कटरा में रविवार शाम ट्रांसफार्मर के ऊपर आतिशबाजी का रॉकेट आकर गिरने से आग लग गई। लपटें उठने के बाद पड़ोस में खड़ी कार भी इसकी चपेट में आ गई। सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब चार घंटे तक त्योहार पर बिजली की आपूर्ति बाधित रही।

अब्दुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र के कच्चा कटरा मोड़ के पास 250 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। रविवार रात दिवाली के त्योहार पर शाम करीब छह बजे रॉकेट आकर ट्रांसफार्मर के ऊपर गिर गया। जिसके चलते ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। पहले लीड जलना शुरू हुई। फिर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं पड़ोस में खड़ी कच्चा कटरा निवासी हिमांशु की कार भी आग की चपेट में आ गई। कुछ देर में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उपकेंद्र पर फोन किया पर कई बार तो कॉल रिसीव नहीं हुई। बमुश्किल फोन उठने के बाद सप्लाई को बंद कराया गया। इधर, एफएसओ डॉ. बीडी पटेल के नेतृत्व में दमकल यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया। इसके बाद ट्रॉली ट्रांसफार्मर को लगाया गया। चार घंटे के बाद ट्रांसफार्मर को लगाकर आपूर्ति को बहाल किया जा सका। सोमवार को दिन में भी नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम कराया गया। जेई माता प्रसाद ने बताया कि आतिशबाजी के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगी थी। अधिक देर तक आपूर्ति बाधित नहीं हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *