दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एनएसजी मानेसर कैंपस के पास हुआ हादसा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एनएसजी मानेसर कैंपस के पास तेज रफ्तार से आई राजस्थान रोडवेज की बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दौरान ऑटो का चालक व सवारी के रूप में बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सिपाही व ऑटो चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मानेसर थाना में राजस्थान रोडवेज बस के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद निवासी दीपक ने बताया कि वह कौशल रोजगार योजना के तहत नौकरी करता है। रविवार सुबह करीब 7 बजे वह मानेसर ट्रैफिक थाना के सामने दिल्ली जाने वाली साइड पर सड़क किनारे सवारी वाहन के इंतजार में खड़ा था। वहीं पर सिपाही संजय कुमार भी खड़ा था। ये दोनों सवारी ऑटो में बैठ गए और एनएसजी कैंपस के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आई राजस्थान रोडवेज की बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में दीपक को दाएं हाथ व बाएं पैर में गुम चोट लगी। जबकि सिपाही संजय कुमार को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगी। ऑटो ड्राइवर को भी हादसे में काफी चोट लगी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से भाग गया। घायल दीपक के बयान पर मानेसर थाना पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।