कार से ढाई लाख चोरी करने वाला चालक और साथी गिरफ्तार
– कार चालक और उसके साथी ने साजिश के तहत चुराए थे रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
टूंडला। दिवाली की पूर्व संध्या पर श्रमिकों को मजदूरी का पैसा बांटने आए एनएचएआई के कर्मचारी की कार में रखे रुपयों से भरे बैग को चुराने वाले कार चालक व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी और तमंचा भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
बिहार के भोजपुर के थाना उदवात नगर अंतर्गत गांव वेलाउर निवासी महेश चौधरी एनएचएआई में कर्मचारी है। उसने शनिवार शाम को पुलिस को सूचना दी थी कि बृहस्प्तिवार को उनकी गाड़ी में रखे बैग को उनकी कार का चालक राहुल निवासी नई आबादी नगला मोती थाना दक्षिण चुराकर भाग गया है। बैग में ढाई लाख रुपये कैश था। पुलिस ने महेश की रिपोर्ट पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि शनिवार रात्रि पुलिस ने कंपनी बाग के पास से आरोपी चालक राहुल व उसके साथी अर्जुन निवासी नई आबादी थाना दक्षिण को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से एक लाख 81 हजार की नगदी व तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी चालक राहुल ने बताया कि वह आए दिन पैसे लेकर लेबर को बांटने जाते थे। तब उसने दोस्त अर्जुन के साथ योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।