मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में लगातार दूसरी बार दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए एक दूसरे से टकरा रही है। पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में टकराई थी।
विश्व कप कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम विजयी रथ पर सवार है। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआत तो दमदार की थी, लेकिन उसके बाद वह अपने लय से भटक गई और जैसे सेमीफाइनल में जगह बना पाई। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी होगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के लिए वानखेड़े की पिच।
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। बैटिंग फ्रेंडली होने के कारण इस मैदान पर खूब चौके और छक्के लगते हैं। पिच पर उछाल होने की वजह से गेंद सही तरीके से बैट पर आती है। वहीं गेंदबाजी में कुछ खास मदद नहीं मिलती है। इसके अलावा रही सही कर मैदान का आकार पूरा कर देती है। लाल मिट्टी की इस पिच पर स्पिनरों को जरूर मदद मिलती है। वहीं शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी लाभ मिलता है।
इस मैदान के आंकड़े की बात करें तो यहां कुल 32 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 पहले बैटिंग और 15 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम का फैसला निश्चित रूप से पहले बैटिंग का हो सकता है। पहली पारी का वनडे में औसत स्कोर यहां पर 243 तो दूसरी पारी का 201 है। अब तक वर्ल्ड कप के मुंबई में तीन मैच हुए हैं और तीनों ही हाई स्कोरिंग मुकाबले हैं।
टीम इंडिया यहां पर आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 357 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर सिमट गई थी। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग XI-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट