Saharanpur News: पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं की कार, दंपती और दो बच्चे घायल


शाकंभरी/छुटमलपुर। सिद्धपीठ शाकंभरी देवी दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की कार भूरादेव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में दंपती और दो बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। देहरादून हाईवे पर भी लाल पुल के पास अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

हादसा दोपहर एक बजे के लगभग हुआ। कार चालक संजीव पुत्र रामसिंह निवासी दिल्ली अपने परिवार सहित मां भगवती के दर्शनों को आ रहा था। जैसे ही वह कार लेकर भूरादेव मंदिर के समीप पहुंचा तो उसको नींद की झपकी आ गई और उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। सूचना पर भूरादेव मंदिर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर सीएचसी भेजा। दुर्घटना में कार चालक सहित उसकी पत्नी माया एवं उसके दो पुत्रों अमन एवम शिवम घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।

दूसरे हादसे में सोमवार की सुबह 11 बजे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में शिवालिक पहाड़ियों के बीच तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार सवार महिला पुरुष को राहगीरों ने खासी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि दोनों सुरक्षित रहे। इसके बाद वे दूसरे वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

आतिशबाजी करते वक्त झुलसा हाथ

नानौता। रविवार को दीपावली की रात्रि में रामलीला कमेटी के संरक्षक मनोज रुहेला अपने घर पर आतिशबाजी कर कर रहे थे, इसी बीच पटाखा चलाते समय पटाखा हाथ के पास फटने से उनका हाथ झुलस गया। हाथ झुलसने पर परिजन उनको उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *