– नोएडा के एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर तीन को रौंदा और ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी-7 एवेन्यू के पास सुरक्षाकर्मी को मारी टक्कर
– दिवाली की रात हुए दोनों मामलों का वीडियो वायरल, दोनों आरोपी गिरफ्तार
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा/ ग्रेटर नोएडा। दिवाली की रात नशे में धुत कार सवारों ने जमकर उत्पात मचाया। नोएडा में सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर कार ने मासूम और बुजुर्ग समेत तीन लोगों को रौंद दिया। अस्पताल में भर्ती तीनों में बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी-7 एवेन्यू के बाहर कार ने सुरक्षाकर्मी को टक्कर मार दी। सोमवार शाम को नोएडा में तीन को कार से रौंदने वाले आरोपी विकास यादव और ग्रेनो वेस्ट में हिट एंड रन मामले के आरोपी सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिट एंड रन के दोनों मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दिवाली की रात नोएडा के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग विजय कुमार (72), रिश्तेदार सौरभ सिंह (40) और पड़ोस में रहने वाली अरन्या (8) को कुचल दिया। तेज टक्कर से विजय सड़क पर अचेत होकर गिर गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने कहा है कि उसके मौसा विजय कुमार, दामाद सौरभ सिंह और पड़ोस में रहने वाली अरन्या को अचानक एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने कुचल दिया। बच्ची विजय कुमार के पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक हादसे के समय शराब के नशे में था। शिकायतकर्ता का कहना है कि डॉक्टरों ने विजय की हालत गंभीर बताई है। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश में तीन टीमें गठित की गई थी। कार के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी कार जब्त कर ली गई है।
हादसे के बाद मची अफरातफरी
हादसे का 45 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के ठीक बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। गाड़ी से तेज टक्कर के बाद एक शख्स काफी दूर जाकर गिरा। लोग दौड़कर उस शख्स के पास भागते हुए भी दिख रहे हैं। लोगों ने चिल्लाकर कार चालक को रुकने के लिए भी कहा लेकिन वह काफी तेज रफ्तार में वहां से चला गया। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष निखिल सिंघल ने बताया कि हादसे के बाद सोसाइटी के सभी लोग आहत हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की।
विवाद के बाद कार सवार ने सुरक्षाकर्मी को मारी टक्कर
– सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे लोग, घटना से पहले हुआ था विवाद
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी-7 एवेन्यू सोसाइटी के बाहर कार ने सुरक्षाकर्मी को टक्कर मार दी। लोगों ने घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि कार चालक नशे में धुत था। हिट एंड रन के इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिसरख पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर कुछ घंटे बाद ही नोएडा के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी निवासी चालक सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। उधर, 24 घंटे बाद सुरक्षा गार्ड को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन हादसे के बाद से पीड़ित डरा सहमा हुआ है।
निवासियों का आरोप है कि कार चालक अपने कुछ दोस्तों के साथ सोसाइटी के बाहर कॉमर्शियल मार्केट की पार्किंग में बैठकर शराब पी रहे थे। जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो एक पक्ष ने कार सवारों पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। हालांकि पत्थर किसी को नहीं लगे। युवक कार को लेकर भाग गए। कुछ ही दूरी से वापस कार को मोड़कर ले आए और जिन लोगों से विवाद हुआ था, उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। मगर वह बच गए। वहां से कुछ दूरी पर सात एवेन्यू सोसाइटी का सुरक्षाकर्मी सड़क किनारे खड़ा था। कार सवार ने सुरक्षाकर्मी को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। सुरक्षाकर्मी के सिर चोट लगी है।
सोसाइटी के कुछ निवासियों ने अपने फ्लैटों की बालकनी से इस घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हादसे के कई वीडियो वायरल हुए हैं। घटना के बाद सोसाइटी के लोगों ने इस घटना को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े किए हैं। उधर, बिसरख पुलिस का कहना है कि यह घटना अचानक घटी थी।
सोसाइटी के बाहर लगा रहता है शराबियों का जमघट
घटना के बाद से गौड़ सिटी वन की विभिन्न सोसाइटी के निवासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई है। वहां पर रोजाना शराब पीने वालों का जमघट लगा रहता है। लोग कारों में बैठकर शराब पीते हैं। जिस कारण निवासी भी वहां जाने से बचते हैं। घटना के बाद निवासियों ने पुलिस ने सोसाइटी के बाहर रोड पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।