तेघड़ा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तेघड़ा |तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल में दिवाली की अहले सुबह दो बच्ची की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई। मृतका सत्तो तांती की नौ वर्षीया पुत्री गायत्री कुमारी एवं नतिनी महना नूरपुर निवासी बिरजू तांती की लगभग तीन वर्षीया पुत्री अनुराधा कुमारी के रूप में हुई । वहीं पांच अन्य बच्चे बीमार हैं। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा एसएचओ संजय कुमार घटनास्थल पर पुलिसिया दल बल के साथ जा पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु ले जाना चाहा। किंतु स्वजनों ने शवों की अंत्यपरीक्षण कराने से साफ मना करते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों सहित स्थानीय प्रबुद्धजनों से पोस्टमार्टम नहीं कराने की अपील किया । पुलिस की माने तो बच्ची का पोस्टमार्टम की बात रखी गई थी किंतु परिवार की अनुरोध पर कागजी प्रक्रिया के पश्चात पोस्टमार्टम को स्थगित किया गया ।