एक फूड डिलीवरी ऐप में डिलीवरी बॉय का नाम कुलदीप यादव निकला तो एक फैन से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप से फिरकी ले ली. कुलदीप ने भी इस पोस्ट पर गुगली फेंक दी.
मुंबई. इस वर्ल्ड कप में अपनी फिरकी का जादू बिखेर रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की तैयारियां कर रहे हैं. भारत बुधवार को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान पर उतरेगा तो उसका मनोबल काफी बड़ा हुआ होगा. भारतीय टीम लीग स्टेज में अजेय रही है और उसने प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में क्वॉलीफाई किया है. इस बीच मंगलवार को कुलदीप यादव को कुछ चैन के पल मिले तो उन्होंने कुछ टाइम सोशल मीडिया पर बिताया. इस बीच एक फैन ने कुलदीप से कुछ ऐसा पूछ लिया, जिससे कुलदीप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
Trending Now
दरअसल हर्ष नाम के एक यूजर ने फूड डिलीवरी ऐप से कुछ फूड ऑर्डर किया था. इस फूड को डिलीवर करने के लिए जो शख्स आ रहा था उसका नाम कुलदीप यादव था. इससे हर्ष को शरारत सूझी और उसने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर मोबाइल का यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुलदीप को टैग कर दिया.
You may like to read
kya order kia tha bhai..?? 😂😂 https://t.co/My9oGqjJwH
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) November 14, 2023
हर्ष ने यहां कुलदीप यादव से सवाल पूछा, ‘भाई कुलदीप यादव आप ऑफ पिच भी डिलीवर कर रहे?’ इसके साथ ही उसने दो लाफ्टर वाले इमोजी भी शेयर किए. अब अचानक कुलदीप यादव की नजर इस पर पड़ी तो वह भी जवाब देने से खुद को नहीं रोक पाए.
इस सवाल के जवाब में कुलदीप ने भी यहां दो लाफ्टर वाले इमोजी शेयर करते हुए सवाल पूछा, ‘क्या ऑर्डर किया था भाई?’ अब हर्ष नाम के इस शख्स से जैसे ही एक्स पर किए अपने पोस्ट पर कुलदीप यादव का रिप्लाई देखा तो मानो उनका दिन बन गया. उन्होंने कुलदीप के इस एक्स को रिपोस्ट कर दिया.
अब फैन्स इस पोस्ट पर मौज ले रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘हैट्रिक ऑर्डर की थी भाई. कल तक हो जाएगी न.’ इसी तरह एक अन्य ने लिखा, ‘केन विलियमसन का विकेट.’
बता दें इस वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव ने 9 मैच खेलकर कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट में अभी तक ज्यादा कलाकारी दिखाने का मौका नहीं मिला है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज इतनी बेहतरीन लय में हैं कि वह शुरुआत से विकेट चटकाना शुरू कर देते हैं और मैच के 20 से 25 ओवर में ही विरोधी टीम पस्त दिखती है. ऐसे में कुलदीप को यहां विकेट निकालने का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि वह अपने कोटे के सभी 10 ओवर भी नहीं फेंक पाए हैं.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>