तिसरी16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तिसरी| तिसरी कलवा नदी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने विद्यालय में आनद मेला का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर तिसरी दक्षिणी भाग के जिला परिषद रामकुमार रावत और उत्तरी भाग के जिला परिषद परमीला देवी ने संयुक्त रूप से किया। रामकुमार रावत ने कहा िक छात्रों के संकोच दूर करने के िलए दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित आनंद मेला सराहनीय है । आनंद मेला में छात्रों ने करीब दो दर्जन स्टॉल लगाकर चाट,चाउमिंग ,फास्ट फूड बना कर बिक्री की, जो छात्रों के भविष्य में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा । मौके पर प्रधानाचार्य जन्मजय प्रियदर्शी , चंदौरी पंचायत के पंचायत समिति गोपी रविदास , खटपोक पंचायत के मुखिया जानकी यादव ,जिला परिषद प्रतिनिधि सह अभिभावक सुनील यादव ,पंकज साह ,समशेर आलम ,कुणाल साह,नीरज , निधि ,बिकास आिद थे।