कितने रुपये में लिस्ट हुआ Baba Food Processing का स्टॉक और जानिए कैसी रही शुरुआत? | baba food processing share price makes a flat debut shares list at 76 apiece on nse sme


बाबा फूड प्रोसेसिंग शेयर की कीमत ने आज NSE MSE पर एक सपाट शुरुआत की है. NSE MSE पर, बाबा फूड प्रोसेसिंग शेयर की कीमत आज 76 के इशु प्राइज की कीमत पर ही लिस्ट हुई है. फ्लैट लिस्टिंग के बाद, शेयरों में 3% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. सुबह 10:10 मिनट पर IST पर, बाबा फ़ूड प्रोसेसिंग के शेयर 72.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ का मूल्य दायरा 72 रुपये से 76 रुपये के बीच निर्धारित किया गया था. बाबा फूड प्रोसेसिंग आईपीओ लॉट साइज यह है कि निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयरों और उसके मल्टीप्लाई में बोली लगा सकते हैं.

बाबा फूड प्रोसेसिंग का काम

बाबा फूड प्रोसेसिंग एक एग्रीकल्चर फूड का उत्पादन करता है. कंपनी, जो गेहूं से तैयार होने वाले उत्पादों को तैयार करती है. इस कंपनी ने खुद को थोक और ब्रांडेड उपभोक्ता फूड कैटेगरी दोनों में स्थापित किया है. कंपनी ने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स को तैयार किया है. जैसे तंदूरी आटा, होल व्हीट आटा (गेहूं का आटा), और सूजी का आटा (सूजी) आदि.

कंपनी का लक्ष्य

कंपनी अपने लक्ष्यों को तय कर इस पेशकश से होने वाली नेट इनकम के इस्तेमाल की प्लानिंग बना रही है. कंपनी का कहना है कि “हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पंचकन्या फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (PFPL) में निवेश, जो कि बिहार के पटना में एक मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित करेगी, जिसमें एक ऑटोमेटिक रोलर आटा शामिल है.

रांची में मौजूद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की फाइनेंसिंग करेगी, जहां भुना हुआ बेसन (सत्तू) और चने का आटा (बेसन) के उत्पादन किया जाता है. यहां के लिए मशीनरियों की खरीददारी की जाएगी. कंपनी की कैपिटल जरूरतों का वित्तपोषण किया जाएगा; कंपनी द्वारा प्राप्त सभी या कुछ बकाया अन-सिक्योर्ड उधारों का पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान शामिल है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *