BMW 7 Series sedan को लेवल 3 का ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक मिलने वाली है। BMW 7 Series और i7 के ग्राहकों को एक ऑप्शन के लिए हैंड्स-फ्री ड्राइविंग तकनीक भी मिलेगी। ये टेक्नोलॉजी कई सेंसर और कैमरों की मदद से काम करेगी जो कार के सामने लगे होते हैं। i7 7 सीरीज पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऑप्शन में आती है जो मर्सिडीज-बेंज EQS को टक्कर देती है।