Delhi Crime News: दिल्ली के गाजीपुर में एक शख्स का शव कार में मिला, जांच में जुटी पुलिस


Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार को कार में एक शख्स का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सामने आने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. दिल्ली पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस फोरेंसिक जांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत व जानकारी हासिल किए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस कार में शव मिला, वह कार उत्तर प्रदेश नंबर की है. कार में शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि मृतक गाजीपुर डेयरी फार्म में काम करता था. घटना के समय उसके साथ कंपनी के तीन अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

PCR कॉल से मिली पुलिस को जानकारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह सवा 6 बजे की है. इसकी सूचना पुलिस को पीसीआर पर एक कॉल के जरिए मिली. कॉल करने वाले ने बताया कि गाड़ी में एक आदमी है, जिसे गोली लगी है. साथ ही ये भी बताया कि पीड़ित व्यक्ति की सांस चल रही है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. गाजीपुर डेयरी फार्म के पास सड़क पर एक कार मिली. कार में शख्स का शव मिला, जिसके सिर में चोट लगी थी. 

बिजनौर का रहने वाला है मृतक

कैट एम्बुलेंस ने घायल शख्स को उसी समय मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान यूपी के बिजनौर जिले के सौरभ कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी मोहरा के रूप में हुई. लोकल थाना पुलिस की टीम ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल, शव को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है. रोहिणी से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.

IITF 2023: सौरभ भारद्वाज ने क्यों कहा- दिल्ली पवेलियन के ​गलियारों को देख यहां आने वालों को होगा राजधानी पर गर्व


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *