कोंडागांवएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोंडागांव| बड़ेराजपुर ब्लॉक के उडिदगांव स्थित बंधा मैदान में दीपावली पर पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मावलीपारा व विश्रामपुरी के बीच खेला गया। 7 ओवर के इस मैच में मावलीपारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 112 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्रामपुरी की टीम 80 रनों तक ही पहुंच पाई।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मचली सरपंच कृष्णलाल नेताम व