India Vs New Zealand सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट फैंस ने OTT पर रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड


भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कई रिकॉर्ड बने हैं. क्रिकेट मैदान से लेकर डिजिटल वर्ल्ड तक में कई रिकॉर्ड ब्रेक हुए और नए रिकॉर्ड्स बने हैं. ICC World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल में Disney+ Hotstar ने रिकॉर्ड व्यूअरशिप दर्ज की है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. 

पहली पारी में जब भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी तब, Disney+ Hotstar पर व्यूअर्स की संख्या 5.1 करोड़ तक पहुंच गई थी. हालांकि, दूसरी पारी में ये रिकॉर्ड भी टूट गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का टार्गेट दिया था. दूसरी पारी में Disney+ Hotstar पर व्यूअर्स की संख्या 5.3 करोड़ तक पहुंच गई. 

फ्री में देख सकते हैं वर्ल्ड कप के मैच लाइव

साल 2011 के बाद भारत पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. हमें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान Disney+ Hotstar पर व्यूअरशिप का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. बता दें कि Disney+ Hotstar पर वर्ल्ड कप 2023 लाइव टेलीकास्ट हो रहा है. प्लेटफॉर्म वर्ल्ड कप को फ्री में ब्रॉडकास्ट कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- Netflix के बाद Disney+ Hotstar दे सकता है झटका, सिर्फ इतने ही डिवाइसेस में चलेगा अकाउंट?

Advertisement

हालांकि, फ्री ब्रॉडकास्ट का मजा सभी प्लेटफॉर्म्स पर नहीं मिलेगा. कंपनी इसका फायदा सिर्फ मोबाइल ऐप पर दे रही है. यानी आप Disney+ Hotstar Mobile ऐप पर ICC World Cup 2023 को फ्री में देख सकते हैं. इससे पहले प्लेटफॉर्म पर लाइव कॉन्करेंट व्यूअरशिप की संख्या 4.3 करोड़ थी. 

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मैच में फैंस ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

पहले भी टूटे हैं कई रिकॉर्ड

ये कोई पहला मौका नहीं है जब वर्ल्ड कप में कॉन्करेंट व्यूअरशिप का रिकॉर्ड टूटा है. 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भी Disney+ Hotstar पर कॉन्करेंट व्यूअर्स की संख्या 3.5 करोड़ पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें- कभी सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी, कमरे में पहरा देते थे घरवाले… आज बने देश के सबसे बड़े हीरो

इससे पहले किसी OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा कॉन्करेंट व्यूअर्स की संख्या इस साल IPL के दौरान पीक पर पहुंची थी. चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए मैच पर कॉन्करेंट व्यूजर्स की संख्या 3.2 करोड़ थी.

रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप की वजह Disney+ Hotstar का मोबाइल पर फ्री मैच ब्रॉडकास्ट करना है. कंपनी ने इसे ऐड्स सपोर्ट के साथ फ्री ब्रॉडकास्ट करने का फैसला किया, जिसका उन्हें फायदा हुआ है. इसकी शुरुआत JioCinema ने ऐड सपोर्ट के साथ क्रिकेट मैच दिखाने से की थी. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *