नई कार खरीदने से पहले, यहां देखें पेट्रोल और सीएनजी दोनों में शानदार माइलेज देने वाली गाड़ियों की लिस्ट – Best performance cars list see all details here


ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई दमदार गाड़ियां मौजूद है। क्या आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए अच्छी माइलेज देने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं ये सीएनजी और पेट्रोल में कितना माइलेज देती है। 

Maruti Suzuki Celerio

इस कार में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें स्टार्ट और स्टॉप का सिस्टम मिलता है। इसका इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। कार के अंदर डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट के साथ कुल 12 सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। पेट्रोल में ये कार 25.24 km/L तक का माइलेज देती है। इसके साथ ही ये सीएनजी में 35.60km/kg का माइलेज देती है।

 Maruti Suzuki Wagon R

भारतीय बाजार में वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। ये एक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। सीएनजी में ये कार 34.05km/kg का माइलेज देती है और ये कार पेट्रोल में 24.35 Km/l का माइलेज देती है। इसमें कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक , हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी मिलता है।

Maruti Suzuki Alto 800

ऑल्टो भारत में आपको हर गली में मिल जाएगी। ये मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। ये कार सीएनजी मोड पर 31.59km/kg का माइलेज देती है। इसका इंजन  41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले से कनेक्ट होता है। इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ EBD फीचर मिलता है।

Maruti Suzuki Dzire

मार्केट ये एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। ये कार सीएनजी  में 31.12km/kg का माइलेज देती है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअल जेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिरर लिंक मिलता है।

इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, व ISOFIX चाइल्ड सीट माऊंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें-

रिवर्स में स्पीड पकड़कर बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम, 20 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *