Tiger 3 BO: ‘भाईजान’ को Ind VS NZ सेमीफाइनल ने रोका, कलेक्शन 25% गिरा


मुंबई. फिल्मों के अलावा यदि दर्शक किसी दूसरे माध्यम की तरफ मनोरंजन के लिए आकर्षित होते हैं तो वह है क्रिकेट. इन दिनों विश्ववकप चल रहा है और सभी की नजरें इसी पर टिकी हुई हैं. इस कड़ी में बीते बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमी​फाइनल मुकाबला हुआ. इसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित था लेकिन इस वजह से सलमान खान को नुकसान हो गया. उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में चौथे दिन 25 प्रतिशत की गिरावट आ गई.

मनीष शर्मा के निर्देशन में यशराज फिल्म्स की स्पाय यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवम्बर को रिलीज हुई थी. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को त्योहारी सीजन में रिलीज किया गया था ताकि दर्शकों को आसानी से लुभाया जा सकेश्. फिल्म ने 44.5 करोड़ के साथ पहले दिन शुरुआत की थी और अब जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है.

‘अमिताभ सर आप World Cup फाइनल में आंख पर पट्टी बांध लेना’, फैन ने क्यों दी Big B को सलाह? महानायक भी हैरान

मैच का दिखा साफ असर
विश्वकप 2023 को लेकर इन दिनों लोगों के बीच काफी क्रेज नजर आ रहा है. 15 नवम्बर को इस कड़ी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ और इसका सीधा असर ‘भाईजान’ की फिल्म पर दिखा. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, चौथे दिन फिल्म के बजट में 25 प्रतिशत तक की गिरावट आई. फिल्म ने इंडिया में चौथे दिना कुछ 169 करोड़ रुपये का कारोबार किया. आंकड़ों की मानें तो चौथे दिन ‘टाइगर 3’ ने 22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और अब फिल्म 200 करोड़ के करीब है.

‘टाइगर 3’ में कलेक्शन की अच्छी शुरुआत की थी. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के फ्लॉप होने के बाद सलमान को इस फिल्म के जरिए राहत मिली है. फिल्म ने दूसरे दिन 59 करोड़ और तीसरे दिन 44 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. बता दें शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने चौथे दिन 220 करोड़ और ‘जवान’ ने 341.8 करोड़ रुपये का ​कलेक्शन किया था.

Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Katrina kaif, Salman khan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *