Telecom Subscribers Data: Jio ने 32 लाख तो Airtel ने जोड़े 12 लाख से ज्यादा नए ग्राहक, BSNL के घटे इतने लाख सब्सक्राइबर्स – Telecom Subscribers Data Released By TRAI Check New Subscribers Of JIO And Airtel


टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा जारी किया है। यह आंकड़ा अगस्त महीने के लिए जारी किया गया है। ट्राई ने भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लेकर नए सब्सक्राइबर्स की जानकारी दी है।जियो ने अगस्त में 32 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं तो एयरटेल ने 12 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़े। तीसरे टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया के खाते से 49 हजार ग्राहक घट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *