
संवाद न्यूज एजेंसी
मुरादगंज। कानपुर देहात में बेटे की शादी को लेकर रुकाई की रस्में पूरी कर वापस लौट रहे बाइक सवार बीसलपुर निवासी पिता समेत दो लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए।
लखनपुर गांव समीप हाईवे पर पीछे से उनकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बीसलपुर निवासी ठेकेदार पुत्र मेंबर व जगदीश पुत्र मुखिया बेटे का रिश्ता तय करने कानपुर देहात के रणदीपपुर गए थे। बाइक से लौटते समय गुरुवार दोपहर लखनपुर हाईवे पर बाइक में पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे रोड पर गिरकर दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
हादसे में जगदीश के सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाते हुए दोनों को अस्पताल भिजवाया। वहीं गश्त करती हुई सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।