संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। श्रीनगर-महोबा मार्ग पर मामना चौकी के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में किशोर समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, अन्य सड़क हादसों में दंपती समेत 14 लोग घायल हुए हैं।
कोतवाली कुलपहाड़ के बछेछरखुर्द गांव निवासी कुसुम (36), क्रांति (32), उमेश (30), योगेश (11) और अकौना निवासी भगवतीदेवी (55) आटो से बुधवार की शाम कस्बा श्रीनगर से महोबा आ रहे थे। तभी रास्ते में मामना चौकी के पास ऑटो खराब हो गया। तब ऑटो चालक दूसरे ऑटो में रस्सी बांधकर मुख्यालय आ रहा था। मामना चौकी से आधा किमी आगे रस्सी से बंधकर चल रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, थाना खरेला के शिवहार निवासी रतीराम (60) बाइक से पत्नी सियाप्यारी (53) व संजय (20) के साथ महोबा आ रहा था। तभी मुल्ला का खुड़ा के पास सामने से आ रहे बेकाबू ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।
इसी तरह महोबा निवासी जसवंत, सुभाषनगर निवासी नीतेश, पड़ोरा निवासी सीताराम, बिलवई निवासी चंपा, विवेकनगर निवासी शिवकुमार, करहरा निवासी प्रीतम, समदनगर निवासी नसीमजहां, आंबेडकरनगर कबरई निवासी अवधेश, पठा निवासी उत्तम, मटौंध निवासी आशीष व सूरज अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अवधेश की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।