आगरालीक्स …आगरा के सदर बाजार और संजय प्लेस में नाईट फूड बाजार विकसित किया जाएगा। रात में मस्ती के साथ लजीज व्यंजन का आनंद ले सकेंगे।
आगरा में गुरुवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने नगर निगम द्वारा प्रस्तावित संजय प्लेस नाईट फ़ूड बाज़ार की समीक्षा की। 15 दिन में वेंडनर्स का चयन कर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने, बेंचस-साइनेज बोर्ड लगाने, डस्टबिन रखने और पब्लिक टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नगरायुक्त को दिए निर्देश.
बैठक में मौजूद कैंट बोर्ड अधिकारियों से मंडलायुक्त महोदया ने नाईट फूड बाजार से संबंधित प्रस्ताव के बारे में पूछा तो अधिकारियों द्वारा और समय मांगा गया जिस पर मंडलायुक्त महोदया ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में दौरा एंव बैठक करने के बाद भी अभी तक प्रस्ताव नहीं लाया गया। निर्देश दिए कि जल्द प्रस्ताव तैयार कर उसे फाइनल किया जाए ताकि सदर बाजार में नाईट फूड बाजार संचालित हो सकें।
वहीं मंडलायुक्त महोदया ने नगर निगम द्वारा संजय प्लेस में प्रस्तावित नाईट फ़ूड बाजार प्रोजक्ट की समीक्षा की। उन्होंने 15 दिन में वेंडनर्स का चयन करने के निर्देश दिए। साथ ही नाईट फूड बाजार के आसपास क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने, बेंचस-साइनेज बोर्ड लगाने, डस्टबिन रखने और पब्लिक टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नगरायुक्त को निर्देश दिए।