एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अपनी कारों के लिए फेमस है. इनकी स्वचलित कारें पिछले कई सालों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आपने इस गाड़ी के कई ऐसे वीडियोज देखे होंगे, जिसमें इसकी स्पीड, क्षमता, ताकत आदि के परीक्षण किए जाते हैं, पर क्या आपने कभी इस गाड़ी को एक अलग रूप देते देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टेस्ला कार (Buggy wheels on Tesla) पर किसी ने घोड़ा गाड़ी के 10 फीट ऊंचे चार पहिए लगा दिए. इसके बाद उसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर दौड़ाया. इसका नतीजा जो हुआ, वो देखने लायक है.
ट्विटर अकाउंट @ScienceGuys_ पर अक्सर विज्ञान और उससे जुड़े एक्सपेरिमेंट्स के वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसें एक टेस्ला कार (Tesla car 10 feet buggy wheels) नजर आ रही है. इस कार के टायर को हाटकर इसमें घोड़ा गाड़ी के, यानी एक बग्गी के पहिए लगा दिए गए हैं. ऐसा करने के बाद गाड़ी का लुक अजीबोगरीब तो लग रहा था, पर वो जिस तरह से चली है, वो देखना काफी हैरान करने वाला है.
Man puts 10ft buggy wheels on a Tesla and drives it upside down pic.twitter.com/Z8wxrQA6Dt
— Science (@ScienceGuys_) November 14, 2023
टेस्ला पर लगा दिया बग्गी का टायर
बग्गी के टायर लग जाने के बाद ये कार काफी अद्भुत लग रही है. उसका लुक पूरी तरह से बदल गया है. कार हवा में तैरती लग रही है. पर जब वो चलना शुरू होती है, तब तो नजारा और भी ज्यादा अनोखा होता दिख रहा है. गाड़ी को पगडंडियों और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलते दिखाया जा रहा है. वो उतनी तेज तो नहीं चल पा रही है, जितनी तेज आम गाड़ियां चलती हैं, पर उसके बावजूद उसकी स्पीड अच्छी-खासी तेज है. गाड़ी कई जगह पर मोड़ से मुड़ रही है, ढलान पर जा रही है. पर सबसे अनोखा नजारा अंत में देखने को मिल रहा है, जिसमें गाड़ी पूरी तरह पलट जाती है, फिर भी टायर पर टिकी रहती है. उल्टी हो जाने के बावजूद वो आगे की ओर बढ़ रही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 27 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आखिर ऐसा कर के लोग क्या हासिल करना चाह रहे थे. एक ने कहा कि जब से मस्क ने ट्विटर का नाम बदला है, तब से कोई भी टेस्ला का सम्मान नहीं करता है. एक ने कहा कि कई लोगों के पास बहुत खाली वक्त होता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 16:37 IST