Deoria News: माध्यमिक स्कूली स्टेट क्रिकेट में गोरखपुर मंडल से खेलेंगी जिले की तीन खिलाड़ी


संवाद न्यूज एजेंसी

देवरिया। मेरठ में माध्यमिक स्कूली अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 17 नवंबर से शुरू हो रही है। इसमें गोरखपुर मंडल टीम में जिले की तनु चतुर्वेदी, संजना खरवार और ज्योति जायसवाल भी शामिल हैं। तीनों खिलाड़ी टीम के साथ रवाना हो चुकी हैं।

कुशीनगर में आयोजित मंडलीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर तीनों का चयन स्टेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है। वहां जनपद टीम ने कुशीनगर को हराकर फाइनल मैच जीता था। इसमें तन्नू चतुर्वेदी पुत्री बृजभूषण तिवारी स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज करायल शुक्ल की छात्रा हैं। वहीं संजना खरवार पुत्री अजय खरवार भीखमपुर रोड स्थित बाबा बच्चन प्रसाद इंटर कॉलेज बड़हरा में एवं ज्योति जायसवाल पुत्री रामइकबाल जायसवाल जीआईसी देवरिया की छात्रा हैं।

इनमें तन्नू ओपनर बल्लेबाज एवं लेग स्पिनर, संजना मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और मीडियम पेसर व ज्योति जायसवाल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। तीनों खिलाड़ी भटवलिया स्थित क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इनके प्रशिक्षक पवन कुमार ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया। स्टेट प्रतियोगिता में चयन होने पर वह मेरठ में भी खेल में बेहतर प्रदर्शन कर मंडल टीम का नाम रोशन करेंगी।

इनके चयन पर खेल शिक्षक रंजन मणि त्रिपाठी, रामसरन यादव, सरस्वती चंद मिश्रा, अशोक कुमार, अनमोल मणि त्रिपाठी आदि ने प्रसन्नता जताई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *