
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 16 Nov 2023 10:42 PM IST
लोहाघाट (चंपावत)। सिमलखेत में नंदन सिंह अधिकारी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में कामाजूला ने डूंगरा को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि भागीरथी संस्थान के निदेशक आनंद सिंह अधिकारी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना की। उद्घाटन मुकाबला कामाजूला और डूंगरा टीम के बीच खेला गया।
कामाजूला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 106 रन बनाए। जवाब में डूंगरा की टीम 86 रन में ढेर हो गई। शानदार प्रदर्शन करने वाले महेंद्र राम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान राजेंद्र अधिकारी रहे। वहां आयोजक सोनू बिष्ट, अमित बिष्ट, महेंद्र सिंह, नवीन अधिकारी आदि थे।