पटना: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर गुरुवार को तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन लोगों को इन सब चीजों से क्या मतलब है? उलूल-जलूल बकवास करते हैं, लोगों को जाति-धर्म में बांटा. शराब और बालू का काम किया. पैसा वसूल कर टिकट बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी-मजबूरी में वोट दे देते हैं. उसके बाद नेता बनकर ज्ञान दे रहा है. तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वो नौंवी फेल आदमी है. वह क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे. लालू यादव के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं. लालू यादव के लड़के हैं इसलिए आरजेडी के नेता हैं.
तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का हमला
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव क्यों पथ निर्माण मंत्री रहेंगे? समाज का जो दबा-कुचला वर्ग है, जिसका वे दावा करते हैं कि उनको आवाज दे रहे हैं, आप उन्हें मौका दीजिए. तेजस्वी यादव अगर खुद से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ले लें और जो मुस्लिम मंत्री हैं जिन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का प्रभार दिया गया है अगर वे गृह मंत्री हो जाएं तो इससे कौन रोक रहा है.
‘वह देश के नेता थोड़े न हो जाएंगे’
आगे चुनावी रनीतिकार ने कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी, राजीव गांधी के लड़के हैं इसलिए वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं. इससे वह देश के नेता थोड़े न हो जाएंगे. आपके बाबू जी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा. आपके बाबूजी की दुकान है तो कोई भी जाकर बैठ जाएगा. दुकान का मालिक हो जाएगा. उसमें आपकी योग्यता क्या है?
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: यादवों को RJD से अलग करने की हो रही कोशिश? BJP के ‘यदुवंशी सम्मेलन’ पर आई तेजस्वी की प्रतिक्रिया