Shravasti News: डीसीएम की टक्कर में कार सवार दंपती व दो बच्चे घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती

Updated Fri, 17 Nov 2023 12:08 AM IST

कटरा (श्रावस्ती)। भिनगा कोतवाली अंतर्गत नगर के ही सिविल लाइन (बगुरैंया) निवासी पुष्कर माधवराव पांडे (34) की बहन हेमलता की ससुराल नवीन मॉडर्न थाना कटरा के अमारे भरिया गांव में है। बुधवार को पुष्कर अपनी पत्नी कुसुम पांडे (32), पुत्र अभिनव पांडे (12) व पुत्री आराध्या पांडे (8) के साथ कार से भैया दूज पर अपनी बहन के घर गया था।

वहां से देर रात चारों कार से लौट रहे थे। नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध परिपथ स्थित भिट्टी गांव के पास बहराइच से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार सवार चारों लोगों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी इकौना भेजा।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं डीसीएम चालक घटना के बाद वाहन छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में ले लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *