अब iPad में भी होगा iPhone का ये खास ऐप, एंड्रॉइड में भी मिलती है ये सुविधा, यहां जानें सारी डिटेल – Apple music classical app now available for iPad, know the details here


Apple ने अपने यूजर्स के लिए कुछ समय पहले एपल क्लासिकल म्यूजिक ऐप लॉन्च किया था । इसे iPhone के लिए पेश किया गया था। इशके बाद इसे Google Play store पर भी पेश किया गया ताकि एंड्रॉइड यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकें। अब कंपनी अपने ऐप के लिए नया सपोर्ट पेश किया है जिसके बाद iPad में इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *