अहमदाबाद: ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तय हो गया है. दोनों टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगी. खबर है कि इस मैच से पहले एक एयर शो होगा, जो भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किया जाएगा. मैच से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
गुजरात के डिफेंस PRO के मुताबिक, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मोटेरा इलाके में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच की शुरुआत से 10 मिनट पहले लोगों को एयर शो से रोमांचित करेगी. PRO ने एक बयान में कहा कि एयर शो का रिहर्सल शुक्रवार और शनिवार को होगा. भारत बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुका है.

फाइनल के दिन क्या है खास
फाइनल मैच के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हो सकते हैं. इस दौरान सिंगर दुआ लीपा, प्रीतम चक्रवर्ती और आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों के फैमिली मेंबर, पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं.
क्या है सूर्य किरण एरोबेटिक टीम?
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team) आसमान में अपने अद्भुत करतबों के लिए जानी जाती है. भारतीय वायुसेना इस विमान से लड़ाकू विमानों के पायलट को युद्धाभ्यास और हथियार वितरण की ट्रेनिंग देती है. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) का गठन 1996 में किया गया था और यह IAF के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है. भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं. इसके प्रदर्शन की पहचान विजय निर्माण में लूप युद्धाभ्यास, बैरल रोल युद्धाभ्यास और आकाश में विभिन्न आकृतियों का निर्माण है.
.
Tags: Icc world cup, India vs Australia, Indian air force
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 09:16 IST