Khichdi Movie Review: पैसा वसूल फिल्म है ‘खिचड़ी 2’, एक-एक सीन में मिलेगा कॉमेडी और मनोरंजन का फुल डोज


खिचड़ी 2 मूवी रिव्यू

‘खिचड़ी 2’ मूवी रिव्यू

कास्ट एंड क्रू

anang desai

supriya pathak

rajeev mehta

jamnadas majethiya

vandana pathak

Khichdi Movie Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, वंदना पाठक, राजीव मेहता और जमनादास मजेठिया स्टारर ‘खिचड़ी 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है। ‘खिचड़ी 2’ (Khichdi 2) को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं इसकी रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ ‘खिचड़ी 2’ की ही चर्चा हो रही है। ‘खिचड़ी 2’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों को लग रहा था कि फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है। हालांकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी भी या नहीं।

Khichdi Movie Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, वंदना पाठक, राजीव मेहता और जमनादास मजेठिया स्टारर ‘खिचड़ी 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है। ‘खिचड़ी 2’ (Khichdi 2) को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं इसकी रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ ‘खिचड़ी 2’ की ही चर्चा हो रही है। ‘खिचड़ी 2’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों को लग रहा था कि फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है। हालांकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी भी या नहीं।

क्या है ‘खिचड़ी 2’ का असली प्लॉट

क्या है ‘खिचड़ी 2’ का असली प्लॉट

संबंधित खबरें

‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ (Khichdi 2: Mission Paanthukistan) में पारेख परिवार एक साथ आकर दुनिया को बचाने की कोशिश करता है। इसके लिए राजीव मेहता यानी प्रफुल भी दाढ़ी, मूछ और शाही पोषाक पहनकर एक योद्धा बन जाते हैं। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, कहानी की परतें खुलती चली जाती हैं। खास बात तो यह है कि दर्शकों को इसमें हरे-भरे शहरों से लेकर शांत समुद्र, बर्फ से ढके पहाड़, तपते रेगिस्तान और रहस्यमयी गुफाओं को भी देखने का मौका मिलेगा।

‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ (Khichdi 2: Mission Paanthukistan) में पारेख परिवार एक साथ आकर दुनिया को बचाने की कोशिश करता है। इसके लिए राजीव मेहता यानी प्रफुल भी दाढ़ी, मूछ और शाही पोषाक पहनकर एक योद्धा बन जाते हैं। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, कहानी की परतें खुलती चली जाती हैं। खास बात तो यह है कि दर्शकों को इसमें हरे-भरे शहरों से लेकर शांत समुद्र, बर्फ से ढके पहाड़, तपते रेगिस्तान और रहस्यमयी गुफाओं को भी देखने का मौका मिलेगा।

‘खिचड़ी 2’ में इन सितारों की एंट्री बढ़ाती है मनोरंजन

‘खिचड़ी 2’ में इन सितारों की एंट्री बढ़ाती है मनोरंजन

बता दें कि ‘खिचड़ी 2’ (Khichdi 2) के पुराने कलाकार तो लोगों का फुल मनोरंजन कर ही रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस परमिंदर के तौर पर कीर्ति कुल्हाड़ी की एंट्री फिल्म में और मसाला लगाती है। दूसरी ओर डॉन के तौर पर फराह खान ने ‘खिचड़ी 2’ में घी का तड़का लगाने का काम किया है। दूसरी ओर ‘स्कैम 1992’ एक्टर प्रतीक गांधी चॉपर पायलट के तौर पर कहानी में ट्विस्ट लेकर आते हैं।

बता दें कि ‘खिचड़ी 2’ (Khichdi 2) के पुराने कलाकार तो लोगों का फुल मनोरंजन कर ही रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस परमिंदर के तौर पर कीर्ति कुल्हाड़ी की एंट्री फिल्म में और मसाला लगाती है। दूसरी ओर डॉन के तौर पर फराह खान ने ‘खिचड़ी 2’ में घी का तड़का लगाने का काम किया है। दूसरी ओर ‘स्कैम 1992’ एक्टर प्रतीक गांधी चॉपर पायलट के तौर पर कहानी में ट्विस्ट लेकर आते हैं।

संबंधित खबरें

‘खिचड़ी 2’ पर क्या है समीक्षक की राय

‘खिचड़ी 2’ पर क्या है समीक्षक की राय

सुप्रिया पाठक कपूर (Supriya Pathak Kapoor), वंदना पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता और जमनादास मजेठिया की ‘खिचड़ी 2’ को हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले तैयार किया है। फिल्म को देखकर कहा जा सकता है कि हंसी का डबल डोज लिये हुए ‘खिचड़ी 2’ बड़े पर्दे पर देखने लायक है। खासकर परिवार के साथ फिल्म का लुत्फ उठाना ज्यादा बेहतर साबित होगा।

सुप्रिया पाठक कपूर (Supriya Pathak Kapoor), वंदना पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता और जमनादास मजेठिया की ‘खिचड़ी 2’ को हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले तैयार किया है। फिल्म को देखकर कहा जा सकता है कि हंसी का डबल डोज लिये हुए ‘खिचड़ी 2’ बड़े पर्दे पर देखने लायक है। खासकर परिवार के साथ फिल्म का लुत्फ उठाना ज्यादा बेहतर साबित होगा।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Tiger 3 Movie Review सलमान खान ने टाइगर 3 के साथ भरी उड़ान एक्शन और मसालेदार फिल्म में हल्की फीकी कहानी ने डाली खलल

Salman Khan,Katrina Kaif,Emraan Hashmi

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Pippa Movie Review रियल कहानी में ईशान खट्टर की रियल मेहनत राजा कृष्ण की फिल्म पिप्पा की असली जगह ओटीटी नहीं  सिनेमाघर है

Ishaan Khattar,Priyanshu Painyuli,Mrunal Thakur

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *