MP: वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता सलमान खान की मौत ने पकड़ा तूल, कट्टर समर्थक की मौत पर फफक पड़े पार्टी प्रत्याशी


MP News: छतरपुर जिले की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी  कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक सलमान खान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया पर हत्या का आरोप लगाया है. इसको लेकर मृतक के परिजनों के साथ जाकर थाने का घेराव कर लिया है.   

घटना वोटिंग के ठीक रात करीब ढाई बजे की है. जब वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा और भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के समर्थकों का टोरिया टेक के पास विवाद हो गया. विवाद थोड़ा थमा तो दोनों दलों की गाड़ियां आगे की ओर रवाना हुईं. 

कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा का आरोप है, मैं अपने सहयोगी और जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलमान खान के साथ नीचे उतरा. तभी पीछे से आ रही प्रतिद्वंदियों की गाड़ियों से आवाज आई कि ‘चढ़ा दो इन पर गाड़ियां…’, तो मैं भागता हुआ गाड़ी में बैठ गया. लेकिन सलमान गाड़ी में नहीं बैठ पाया और पीछे से आ रही एक कार ने उसे कुचल दिया. 

कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा के साथ सलमान खान.

इतना ही नहीं, कांग्रेस प्रत्याशी का यहां तक आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया रात के वक्त पैसे बांट रहे थे. सूचना मिलने पर हम लोग रेनफॉल रोड से मौके पर जा रहे थे. इसी दौरान रात में सड़क पर भैंसें बैठी हुई थीं, तो उनको हटाने लगे. तभी अरविंद पटेरिया समर्थकों विक्की बघेल, राधे बाबा की गाड़ियां आईं. उन्होंने हमकों गालियां दीं और कहा, ‘चढ़ा दो इन पर गाड़ियां… उस दौरान मैं तो अपनी कार में बैठ गया, मगर मेरा सहयोगी सलमान कुचल दिया गया और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह और BJP कैंडिडेट अरविंद पटेरिया.

उधर, इस पूरे मामले में पुलिस कप्तान अमित सांघी ने मीडिया ने कहा कि दो राजनैतिक दलों के प्रत्याशी और समर्थक आमने-सामने हो गए. सलमान खान नाम के व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ा देने के कारण मौत हो गई. मामले में मृतक पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुई वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *