Bilaspur News: सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकराई कार, युवती घायल


घुमारवीं बाजार में

संवाद न्यूज एजेंसी

घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं बाजार में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ीं गाड़ियों से टकरा गई। इस हादसे में एक युवती घायल हो गई। घायल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं में लाया गया। जहां से उसे उसके परिजन इलाज के लिए एम्स बिलासपुर ले गए।

जानकारी के अनुसार शहर के बीचो-बीच गुजरने वाले शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर बीच बाजार में सुबह करीब 10:00 बजे एक हुंडई एक्सेंट कार जो बिलासपुर से हमीरपुर की तरफ जा रही थी तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों से टकरा गई। इसमें स्कॉर्पियो और दूसरी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी टकराने के बाद एक जोर का धमाका हुआ। हालांकि जिन गाड़ियों से यह कार टकराई उन्हें तो मामूली क्षति पहुंची, लेकिन टकराने वाली कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कार की पिछली सीट पर बैठी एक युवती घायल हो गई। गनीमत यह रही कि कार में अगली सीट पर बैठी महिला चालक ने सीट बेल्ट लगाई थी। इस वजह से उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी। जबकि आगे खड़ी स्कॉर्पियो कर में भी कोई सवारी नहीं थी। अन्यथा कई लोगों को चोटें लग सकती थीं। घटना में घायल युवती को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकलकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार लेने के बाद उसके परिजन उसे बिलासपुर के एम्स ले गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की सारी जानकारी बताने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि बाद में दुर्घटनाग्रस्त कार तथा स्कॉर्पियो सहित दोनों गाड़ी मालिकों में आपसी समझौता हो गया। इस कारण पुलिस में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *