Roorkee: कार से स्कूटी में साइड लगने पर बवाल, युवकों ने भाजपा नेता के परिवार पर किया जानलेवा हमला


Roorkee News:  Deadly attack on BJP leader's family

रुड़की स्थित मलकपुर चुंगी पर कार सवार से मारपीट करते युवक।
– फोटो : mukesh rawat

विस्तार


कार से स्कूटी में हल्की साइड लगने पर कुछ युवकों ने कार सवार भाजपा नेता के परिवार के साथ मारपीट कर दी। बेटे को बचाने आए पिता के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। साथ ही कार में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श नगर निवासी नीरज अग्रवाल भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष हैं। उनके भाई नवीन अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा मंगलवार रात करीब 11 बजे कार से रुड़की टॉकीज होते हुए घर जा रहा था। इस बीच कार की स्कूटी में हल्की साइड लग गई। इस पर स्कूटी सवार युवकों ने गाली-गलौज कर दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद बेटा कार लेकर मलकपुर चुंगी पर पहुंचा। वहां पर स्कूटी सवार युवकों ने कार रोक ली और दोबारा गाली-गलौज कर दी। साथ ही मौके पर अपने साथियों को भी बुला लिया जबकि कार सवार ने भी अपने पिता को काॅल कर मौके पर बुला लिया। आरोप है कि स्कूटी सवार युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार युवक से मारपीट कर दी।

Roorkee:  गंदगी के जख्मों को लेकर फिर बही गंगा और गंगनहर, दशहरा के दिन करीब 18 दिन के लिए की गई थी बंद

बेटे को बचाने आए पिता से भी मारपीट की गई। आरोप है कि युवकों ने लोहे की रॉड से बाप-बेटे पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही कार में तोड़फोड़ कर दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया जबकि पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर राहुल, विनायक, विकास, शुभम, रचित निवासी आदर्शनगर और 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। राहुल, रचित और विनायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर हमलावर युवकों को चिह्नित किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *