अहमदाबादPublished: Nov 17, 2023 10:41:45 pm
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैच देखने पहुंचेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी पहुंचेंगे। देश-विदेश के कई वीवीआईपी यहां आएंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा। दर्शकों को फाइनल मुकाबले के साथ कई और आकर्षण भी देखने को मिलेंगे।
क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले के लिए तीन दिन पहले से ही स्टेडियम पर सुरक्षा बलों की तैनाती
अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। फाइनल मैच में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए फाइनल मैच की सुरक्षा व्यवस्था में 4500 सुरक्षा बलों, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। तीन दिन पहले से ही यानि शुक्रवार से ही स्टेडियम पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने पूर्वाभ्यास भी किया।