Kangra News: कारों की टक्कर में महिला सहित चार घायल


Four injured including woman in car collision

धर्मशाला-गगल सड़क पर टक्कर के बाद ​क्षतिग्रस्त कार । – संवाद

गगल (कांगड़ा) गगल-धर्मशाला रोड पर शुक्रवार सुबह दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में महिला सहित चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया है। गगल थाना के प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि सुबह एक कार एचपी 55बी 6201 तियारा की तरफ से और दूसरी कार एचपी 55-2600 धर्मशाला की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान बीच में लावारिस पशु के अचानक आने के कारण दोनों कारों ने अपना संतुलन खो दिया और एक-दूसरे के साथ टकरा गईं। कारों में सवार दंपतियों को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने इस संदर्भ में कहा कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते के चलते पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *