Noida News: बाइक सवार बदमाशों ने लूटा आईफोन, चलते ऑटो से गिरी महिला


बाइक सवार बदमाशों ने लूटा आईफोन, चलते ऑटो से गिरी महिला

– ग्रेनो वेस्ट में गौड़ सिटी मॉल के सामने हुई गाजियाबाद जैसी वारदात

– पीड़ित महिला घायल, सीसीटीवी फुटेज खंगाल गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद में चलते ऑटो में लूट के दौरान छात्रा की गिरकर मौत के बाद ग्रेनो वेस्ट में भी महिला से इसी तरह आईफोन लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाशों के आईफोन लूटने के दौरान महागुन माईवुड्स सोसाइटी निवासी ज्योति मौर्या सड़क पर गिरकर घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योति के पति की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

महागुन माईवुड्स सोसाइटी निवासी साकेत श्रीवास्तव ने बिसरख कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 13 नवंबर को पत्नी ज्योति मौर्या ऑटो से सेक्टर-70 निवासी सहेली से मिलने जा रही थी। गौड़ सिटी मॉल के सामने सहेली से बात करने के लिए ज्योति कॉल करने वाली थी। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने चलते ऑटो से ही आईफोन लूटने की कोशिश की। ज्योति ने मजबूती से मोबाइल पकड़ लिया। आरोपियों ने झटका देकर मोबाइल लूटा। तेज झटके की वजह से ज्योति चलते ऑटो से गिर गई।

वहीं पुलिस का कहना है कि महिला ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया था। जिसमें उसके हाथ में चोट लगी। इस बीच आरोपी बदमाश तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाकर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया।

ग्रेनो वेस्ट में थम नहीं रही वारदात

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले दो माह में महिलाओं से मोबाइल लूट की सात से ज्यादा वारदात हुई हैं। 30 अक्तूबर को ग्रेनो वेस्ट में ऑटो से जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। अधिकांश वारदातों का पुलिस ने खुलासा भी किया है। इसके बावजूद यहां फिर से बाइक सवार के लूटपाट का मामला सामने आया है।

—-

घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। – सुनीति, डीसीपी सेंट्रल जोन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *