
लोनी। खजूरी पुश्ता मार्ग पर सवारी से बैग छीनने वाले ऑटो चालक समेत दो लुटेरों सलीम और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से नकदी और बैग बरामद कर लिया है।
एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि खजूरी पुश्ता मार्ग पर मो. फरमान निवासी खुशहाल पार्क कॉलोनी ने एक ऑटो लिया था। ऑटो में चालक समेत दो लोग बैठे थे। कुछ दूरी पर चलते ही ऑटो चालक और उसके साथी ने मो, फरमान से बैग छीन लिया। बैग में करीब 3 हजार रुपये समेत कीमती सामान था।