बाजारगांव (सं.). स्थानीय फन एंड फूड वॉटर पार्क की सुरक्षा दीवार का काम ठेकेदार द्वारा किया गया लेकिन उसे इसका मेहनताना नहीं मिला. इसके चलते वहां पर कार्यरत मैनेजर की कुछ लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. इस मामले में कोंढाली पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं वॉटर पार्क के मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर किया गया है.
जानकारी अनुसार बाजारगांव के फन एंड फूड वॉटर पार्क में मोहम्मद उमर अब्दुल अजिजी (40) (रायबरेली, उत्तर प्रदेश निवासी) पिछले 2 वर्षों से मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं. सावंगा के देवेन्द्र रहाटे ने 85,000 रुपए में जेसीबी की सहायता से फन एंड फूड वॉटर पार्क की सुरक्षा दीवार पर तार की फेंसिंग का काम किया था लेकिन उनको उनके द्वारा किये काम के पैसे नहीं मिले. बार-बार पैसे मांगने पर भी मैनेजर मोहम्मद उमर टालमटोल कर रहा था. ऐसे में 11 नवंबर को देवेन्द्र रहाटे के पुत्र हर्षद (23) शिवा निवासी, राहुल नरेन्द्र धुर्वे (23) और श्रेयस अशोक कुंभलकर (21) (बाजारगांव निवासी) फन एंड फूड वॉटर पार्क में आये और मैनेजर से काम के पैसे मांगने लगे. इस पर मैनेजर मोहम्मद उमर और देवेन्द्र रहाटे के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया.
मैनेजर मोहम्मद उमर की शिकायत पर कोंढाली पुलिस ने देवेन्द्र रहाटे, हर्षद, राहुल और श्रेयस के खिलाफ मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. इधर रहाटे ने भी मंगलवार को कोंढाली थाने में मैनेजर मोहम्मद उमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कोंढाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.