पिपली। सीसीटीवी में दिखाई देते आरोपी।
पिपली। अमर कॉलोनी में एक सूने घर को नकाबपोश चोरों ने निशाना बनाया। अल सुबह कार में सवार होकर आए चोर घर के अंदर से दो लाख 42 हजार रुपये की नकदी व लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि चोरों की तस्वीरें व कार एक सीसीटीवी में कैद हो गई और अब ये सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा खंगाली जाएगी।
मकान मालिक कृष्ण कुमार के अनुसार अल सुबह तीन बजकर 22 मिनट पर चोर कार में सवार होकर आए और उक्त रकम, सोने की तीन अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी टॉप्स, चार जोड़ी चांदी की पाज़ेब, एक चांदी का कड़ा चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ लाडवा रोड स्थित अमर कॉलोनी में रहता है और माता पिता इंद्रा काॅलोनी रतगल में रहते हैं। पिछले दिनों उनके पिता प्रेम चंद की मौत हो गई थी तभी से उसके बच्चे उनकी माता के पास रतगल में रह रहे हैं। वह भी बुधवार करीब 10 बजे माता के पास रतगल में चला गया। उन्होंने बताया कि चोरों की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
खंगाली जाएगी सीसीटीवी फुटेज : कृष्ण
पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब जल्द ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा, जिसके लिए जांच शुरू कर दी गई है।