Meerut News: इंदिरा चौक पर डॉक्टर की कार में टक्कर मारी


संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ

Updated Sat, 18 Nov 2023 02:03 AM IST

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इंदिरा चौक के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने डॉक्टर नीरज कांबोज की कार में टक्कर मार दी। कार सवार युवकों ने उनसे बदसलूकी भी की। डॉक्टर की सूचना पर आइएमए के पदाधिकारी और पुलिस पहुंच गई। दोनों युवकों का मेडिकल कराकर कार्रवाई की जा रही है।

डॉ. नीरज कांबोज का इंदिरा चौक के पास बच्चों का हॉस्पिटल है। शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे वे एक मरीज को देखने के लिए हॉस्पिटल जा रहे थे। बच्चा पार्क से ईव्ज चौराहे की तरफ चले तो इंदिरा चौक के पास उनकी गाड़ी में पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार सवार युवकों ने उनसे बदसलूकी की। डॉक्टर ने पुलिस और आईएमए के पदाधिकारियों को सूचना दी। डॉक्टर का कहना था कि गाड़ी में सवार दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। सूचना पर कई डॉक्टर, सिविल लाइन पुलिस और सीओ कोतवाली अमित राय मौके पर पहुंच गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मुदित और अंशुल निवासी जगन्नाथपुरी का मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *