छपार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ट्रक चालक। स्रोत-पुलिस
—– दिल्ली, मेरठ और मुरादाबाद के लिए खास
– हादसे में छह युवकों की मौत का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
– मंगलवार तड़के छपार में रामपुर तिराहा के पास हुआ था हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
छपार (मुजफ्फरनगर)। हाईवे के रामपुर तिराहा कट के पास ट्रक की चपेट में आकर कार सवार छह युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उससे खतरनाक तरीके से ब्रेक लगे थे, जिसके कारण हादसा हुआ था।
मंगलवार तड़के चार बजे एक कार दिल्ली की ओर से हरिद्वार की जा रही थी। रामपुर तिराहा के पास आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए तो यह कार पीछे से ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में कार सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को बड़ी मुश्किल से कार की खिड़कियां काटकर बाहर निकाला था। इस मामले में एक युवक की माता संगीता शर्मा पत्नी दीपक शर्मा निवासी रामनगर मानसरोवर पार्क दिल्ली ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को चार दिन बाद पुलिस ने चालक अरुण पुत्र अंतर सिंह, निवासी गांव कराई नगर थाना शहजादनगर जनपद रामपुर को हाईवे के टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। छपार थाना प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उससे खतरनाक तरीके से ब्रेक लगे थे, जिसके कारण हादसा हुआ था। मुकदमे में भी इसी तरह हादसा होना लिखाया गया था। द