
नयागांव24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नयागांव | विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य तेजी से शुरू हो गई है। सोनपुर मेले में इस बार बुक फेयर और फूड कोर्ट सोनपुर मेले का आकर्षण का केंद्र होगा । सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह ने सोनपुर –हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर स्थित जिला परिषद की बड़ी भूखंड का चयन बुक फेयर और फूड कोर्ट के लिए चयनित किया है। जहां सीओ विश्वजीत सिंह व जिला परिषद के अभियंता द्वारा स्थलों का निरीक्षण करते हुए भूमि का मापी कर स्थलों के विषय में जानकारी विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन को देगे ।
इस भूमि पर बुक फेयर व फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा इसके