सब्जियों की सोलर ड्राइ तकनीक बागवानी किसानों को खुशहाल करने वाली है। इस तकनीक के माध्यम से मार्केट में भाव कम होने पर किसान सब्जी को ड्राई कर पेकिंग में बेच सकेंगे। सोलर ड्राई तकनीक के माध्यम से सभी तरह की सब्जियां बेमौसम उपलब्ध होंगी, जिससे किसानों के साथ-साथ ग्राहकों को भी पूरे साल विभिन्न प्रकार की सब्जियों का स्वाद चखने को मिलेगा। | dainikbhaskar