मुंबई. सलमान खान इन दिनों टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन जारी है. ‘टाइगर 3’ को ऑडियंस से मिल रहे प्यार से मेकर्स और सलमान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी खुश हैं. इस मौके पर मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें सलमान के साथ कैटरीना और इमरान भी शामिल हुए. फैंस पर टाइगर 3 के साथ-साथ क्रिकेट वर्ल्ड 2023 का भी क्रेज देखा गया. इवेंट में सलमान ने भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा जताया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद में होगा. फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच होगा. किसी फैंस के ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन से जुड़े सवाल पर सलमान कहते हैं कि भारत विश्वकप जीत जाएगा. भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. इंडिया धड़ाधड़ मारे जा रहा था. सलमान के यह कहते ही फैंस जोर से चिल्लाने लगते हैं.
#WATCH | Mumbai: Superstar #SalmanKhan during a fan event of #Tiger3 expressed confidence that Team India will win the World Cup title clash against Australia on Sunday.
“India won all matches so far and during the ongoing World Cup, we came up with Tiger 3. Our film drew good… pic.twitter.com/O4WMik1uoG
— ANI (@ANI) November 18, 2023
‘टाइगर 3’ से भी कम बजट में बनी डेढ़ घंटे की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर लूट लिए 1200 करोड़, अब OTT पर मचाएगी धमाल
एएनआई के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, “वर्ल्ड कप भी था और इंडिया धड़ाधड़ मारे जा रहा था. भारत हर गेम जीती है. उस दौरान हम आए हैं. हमारे जो कलेक्शन है वो बहुत ही अच्छे हैं. बहुत ही अच्छे हैं. इंशाअल्लाह इंडिया वर्ल्डकप जीत जाएगी. इंडिया कल जीत जाएगी और इसके बाद आप सब लोग वापिस थिएटर में जाएंगे. समझे.”
‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
बात करें ‘टाइगर 3’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो सैकनिल्की की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 ने छठे दिन 13.44 करोड़ रुपए का करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरे इसका कलेक्शन बढ़कर 59.25 करोड़ रुपए हुआ. तीसरे दिन वापिस नीचे गिरा और 44.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ.
‘टाइगर 3’ के कलेक्शन पर क्रिकेट वर्ल्ड कप का असर
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की ‘टाइगर 3’ ने अबतक कुल 201.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि क्रिकेट वर्ल्डकप की वजह से टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ रहा है.
.
Tags: Box Office Collection, Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 09:07 IST