OpenAi ने बताया कि कंपनी के हेड सैम ऑल्टमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कंपनी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष ग्रेग ब्रोकमैन ने भी बोर्ड के अध्यक्ष पद को छोड़ने की जानकारी दी है। अब कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती CEO के पद को संभालेंगी। आइये इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।