Cricket World Cup: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर, चलेगी स्‍पेशल ट्रेन


हाइलाइट्स

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा फाइनल.
क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर है जबरदस्‍त उत्‍साह.
रेलवे ने फाइनल मैच के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान.

नई दिल्‍ली. क्रिकेट विश्‍व कप का फाइनल (Cricket World Cup Final) कल यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्‍त उत्‍साह है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए भारतीय रेलवे ने भी स्‍पेशल ट्रेन (World Cup Special Train) चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अहमदाबाद के बीच चलेगी.

ट्रेन नंबर 01153 CSMT-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 18.11.2023 (शनिवार) को रात 10.30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन (रविवार) सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. . ट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 20.11.2023 (रविवार/सोमवार की मध्यरात्रि) को सुबह 01.45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन (सोमवार) सुबह 10.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. आते-जाते वक्‍त यह स्‍पेशल ट्रेन दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा में रुकेगी.

ये भी पढ़ें- UPI को लेकर आई बड़ी खबर, 1 जनवरी से ये लोग नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, तुरंत करें ये काम

बुकिंग हो चुकी है शुरू
क्रिकेट वर्ल्ड कप स्पेशन ट्रेन संख्या 01153/01154 के लिए बुकिंग आज से यानी 18.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुल चुकी है.

मैच के लिए अतिरिक्त उड़ानें
cnbcTV18 हिन्‍दी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के जबरदस्‍त उत्‍साह को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां भी अतिरिक्‍त उड़ाने अहमदाबाद के लिए चला रही हैं. आमतौर पर शनिवार को मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रतिदिन 18 उड़ानें होती हैं. लेकिन, मैच के कारण इस संख्‍या में इजाफा हो गया है. दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट के लिए किराया 14,000 से 39,000 रुपये तक है. जबकि मुंबई और अहमदाबाद के बीच 10,000 से 32,000 रुपये है. बुकिंग पोर्टल बताते हैं कि बेंगलुरु से अहमदाबाद का किराया 26,999 रुपये से 33,000 रुपये के बीच है.

टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद
फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया गुरुवार को देर शाम ही अहमदाबाद पहुंच गई. टीम ने शुक्रवार को पहले प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लिया. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया था. इसके अलावा 2013 में अंतिम बार ICC ट्रॉफी जीती थी.

मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं. कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था. उसके बाद भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

Tags: Business news in hindi, Cricket world cup, Icc world cup, Indian railway, Special Train


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *