Why Was Sam Altman ChatGPT Creator ApenAI CEO Fired – 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में तक आये थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया. पिछले साल लॉन्च किये गए चैटजीपीटी ने आते ही दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. ओपनएआई को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा मिला हुआ है .