ICC World Cup : बड़े स्क्रीन पर दिखाएंगे क्रिकेट मैच, पीवीआर में भी होगा फाइनल मैच का लाइव प्रसारण


ICC World Cup: Cricket lovers will watch the match on the big screen, thrill will increase

क्रिकेट विश्वकप। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


आईसीसी विश्वकप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों की ओर से खास तैयारियां भी की जा रही हैं। संगमनगरी के क्रिकेट प्रेमी अपने दोस्तों, परिवार व भीड़ के साथ मैच देखने की अलग-अलग योजना तैयार कर रहे हैं। कई स्थानों पर सामूहिक रूप से एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की तैयारी हो रही है। वहीं कई क्लब की ओर से होटल के सभागारों को भी बुक किया जा रहा है। यहां पर क्लब के सदस्य अपने पूरे क्लब परिवार के साथ मैच देखने की तैयारी में हैं। 

दूसरी ओर पीवीआर सिनेमा हॉल में भी फाइनल मैच का लाइव प्रसारण होगा। इस मैच को देखने के लिए शहरवासी कितना उत्सुक हैं, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि सिनेमा हॉल में शुक्रवार से ही फाइनल मैच की बुकिंग शुरू हुई और चंद ही घंटों में 75 प्रतिशत से अधिक टिकट बिक गए। पीवीआर प्रशासन की ओर से बताया गया कि 291 सीटों के हॉल में अबतक 200 सीटों की बुकिंग हो चुकी है। इस मैच के लिए पांच सौ रुपये से लेकर सात सौ रूपये तक के टिकट निर्धारित किए गए थे।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *