Cricket World Cup 2023: अगर नहीं मिल पाया फाइनल का टिकट, तो इन दो तरीकों से मुफ्त में घर बैठे देख सकते हैं मैच


India vs Australia Final Match Live: भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें कल यानी 19 नवंबर 2023 को भारत के शहर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। वहीं, इसके पीछे का कारण शायद किसी को बताने की जरूरत न हो क्योंकि सभी जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए होगी। ऐसे में अहमदाबाद पूरी तरह से पैक है और वहां होटल से लेकर लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में रहने का प्लान सेट कर रखा है। वहीं, दूसरी तरफ हर किसी को फाइनल की टिकट भी नहीं मिल पाई है, जिसके कारण कई क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर उदासी जरूर है कि वो स्टेडियम में बैठकर फाइनल मैच नहीं देख पाएंगे, लेकिन आपको उदास या परेशान नहीं होना है क्योंकि आप घर पर अपनी फैमिली, दोस्तों आदि के साथ मुफ्त में मैच देख सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

टेलीविजन पर मुफ्त में
  • सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को आप टेलीविजन पर मुफ्त में देख सकते हैं। जी हां और आपको इसके लिए अलग से किसी क्रिकेट चैनल का रिचार्ज करवाने की जरूरत नही है।
  • दरअसल, सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी मैच को डीडी के चैनल पर दिखाना अनिवार्य है। ऐसे में इसी नियम के तहत आप कल रविवार के दिन डीडी के चैनल पर मुफ्त में फाइनल क्रिकेट मैच देख सकते हैं।
  • यहां आप ये भी जान लीजिए कि फ्री डिश के तहत डीडी के सभी चैनल आपके टेलीविजन पर मुफ्त में आते हैं, जिसके लिए आपको कोई रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता है। इसलिए अगर आपको किसी कारण फाइनल का टिकट नहीं मिल पाया है, तो आप घर पर ही मैच का लुत्फ उठा सकते हो।
एप पर भी मुफ्त में
  • अगर आप अकेले रहते हैं या पीजी आदि में रहते हैं और आपके पास टेलीविजन नहीं है, तो भी आपको परेशान नहीं होना है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने स्मार्टफोन पर हॉटस्टार एप पर मुफ्त में मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको एक भी रूपया नहीं देना होता है और न ही कोई रिचार्ज करवाना होता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी मैच इस एप पर मुफ्त रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *