Rampur Bushahar News: पीजी कॉलेज रामपुर बना क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन


अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता में नारायण क्लब मझेवली को हराया

संवाद न्यूज एजेंसी

रामपुर बुशहर। दलाश एसोसिएशन ने अंडर-25 किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन सराग मेला मैदान गोपालपुर में किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने दमखम दिखाया। पीजी कॉलेज रामपुर की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला पीजी कॉलेज रामपुर और नारायण क्लब मझेवली के बीच खेला गया। रामपुर कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी मझेवली की टीम आठ ओवर में 55 रन पर ही ढेर हो गई। मुख्यातिथि ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में क्षेत्रभर से पहुंची 14 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। समापन समारोह में गौरा-गोपालपुर कांग्रेस जोन अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। विनोद चौहान, तिलकराज शर्मा, कृष्ण ठाकुर और ओम प्रकाश नेगी विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आयोजक कमेटी और खिलाड़ियों ने मुख्यातिथियों का जोरदार स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *