YouTube New Policy ब्रेस्टफीडिंग कराने वाले वीडियो से केवल तभी पैसा कमाया जा सकता था जब एरिओला दिखाई न देता हो। नई पॉलिसी के मुताबिक अब एरिओला दिखाई देने पर भी उससे पैसा कमाया जा सकेगा। YouTube ऐसी वीडियो पर बैन रखेगा जिसमें ब्रेस्टफेडिंग के दौरान बच्चों को नहीं दिखाया गया है। वीडियो में अब बताना होगा की बच्चा ब्रेस्टफेडिंग करने वाला है या सक्रिय ब्रेस्टफेडिंग कर रहा है।